
आप का अनूठा आंदोलन
चांदूर रेल्वे/ दि.17- चांदूर रेल्वे नगरपालिका में घरकुल आवास योजना में तीसरे चरण की किश्त को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में डेरा आंदोलन किया गया. आंदोलन दरमियान चांदूर न.प. के इतिहास में आंदोलनकारियों ने पहली बार परिसर में चूल्हा जलाते हुए भोजन पकाकर बकायदा पंगत में बैठकर भोजन करते हुए अनोखा आंदोलन किया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी निधि की मांग को लेकर अपनी-अपनी बैलगाडियों में सवार होकर मंगलवार को नगरपालिका परिसर पहुंचे और उन्होंने नगराध्यक्षा व मुख्याधिकारी से निधि को लेकर चर्चा की. किंतु चर्चा में ठोस आश्वासन न दिए जाने पर आंदोलनकारियों ने नगरपालिका परिसर में अपना डेरा जमा लिया. जब तक सकारात्मक निर्णय लेकर ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक आंदोलनकारी न.प. परिसर में ही डेला डालकर जमे रहे. लाभार्थी आंदोलनकारियों ने परिसर में ही चूल्हा जलाकर भोजन पकाया. आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए विधायक प्रताप अडसड भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया. विधायक अडसड व्दारा दिए गए आश्वासन पर आम आदमी पार्टी ने अपना आंदोलन वापस लिया. आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के पश्चिम विदर्भ संगठन मंत्री नितिन गवली व मनपा के पूर्व सभापति महमूद हुसैन ने किया था.
विधायक प्रताप अडसड ने दी आंदोलन स्थल को भेंट
विधायक प्रताप अडसड को मुंबई जाने के चलते उन्होंने आप नेता नितिन गवली के साथ फोन पर ही संवाद साधा. इस समय नितिन गवली ने आंदोलनकर्ताओं की स्थिति बतलाई जिसके बाद केवल 25 मिनट में ही प्रताप अडसड आंदोलन स्थल पर पहुंचे. इस समय तकरीबन 30 मिनट तक नितिन गवली, महमूद हुसैन व लाभार्थियों के साथ संवाद साधा. इस दौरान आंदोलक अपने आंदोलन पर बरकारर थे. इस समय विधायक अडसड ने उनकी मांगो को सुलझाने का आश्वान दिया. आशवसन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया.