कुल्हाड़ी से घायल कर कच्ची शराब उड़ेलकर जिंदा जलाया
-
खेती विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
-
चान्नी पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
अकोला प्रतिनिधि/दि.१४ -जिले के चान्नी पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले सुकली खेत परिसर में खेती के विवाद को लेकर एक बदमाश ने एक व्यक्ति पर कुल्हाडी से वार कर घायल कर दिया और उसके शरीर पर कच्ची शराब उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया.
यही नहीं तो आरोपियों ने उक्त व्यक्ति का शरीर नजदीक के नाले के तट पर फेंक दिया. यह घटना रविवार की शाम ६ बजे करीब सामने आयी. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया.मृतक का नाम राजाराम तुकाराम हिवराले बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजाराम हिवराले और आरोपी विकास राठोड यह एक ही खेत में मजदूरी कर रहे थे. रविवार की शाम आरोपी विकास राठोड और राजाराम हिवराले के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी विकास राठोड ने राजाराम हिवराले पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.हमले में जख्मी राजाराम पर विकास राठोड ने कच्ची शराब उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया. इसके बाद उसका शव नाले के तट पर ले जाकर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चान्नी पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार सचिन यादव के मार्गदर्शन में आदिनाथ गाठेकर, पदमाकर पातोंड, किरण गवई, रावसाहब बुधवंत, सुधाकर करवते, संतोष जाधव ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जख्मी अवस्था में पड़े राजाराम हिवराले को एम्बुलेंस के द्वारा अकोला में उपचार के लिए लाया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आरोपी को हिरासत में लिया है. देर रात तक आरोपी विकास राठोड के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. मामले की जांच चांदनी पुलिस कर रही है. हत्या करनेवाला आरोपी विकास राठोड बदमाश प्रवृत्ति का है.उसने अनेक लोगों के साथ विवाद कर जानलेवा हमले भी किए है. उसके खिलाफ चान्नी पुलिस थाने में गंभीर अपराध दर्ज किए गये है. इसलिए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर तडीपारी का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक के पास भेजने की मांग ग्रामीणों ने की है.