मुख्य समाचारविदर्भ

बच्चे की आंख में घुसा जलता पटाखा

हिंगोली की घटना

हिंगोली/दि.30 – यहां से पास ही स्थित गोजेगांव में एक 9 वर्षीय बच्चे की आंख में जलता हुए पटाखे के अंश जा घुसे. जिससे इस बच्चे की एक आंख खराब हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक साईनाथ घुगे नामक यह बच्चा अपनी मां के साथ दीपावली मनाने हेतु अपने मामा के यहां आया हुआ था. जहां पर वह पटाखे फोड रहा था. इसी समय एक जलता हुआ पटाखा उसकी आंख में घुस गया. जिससे उसकी आंख पूरी तरह से खराब हो गई. बता दें कि, कुछ दिन पूर्व नासिक में पटाखे चलाते समय शौर्य लोखंडे नामक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था. ऐसे में बेहद जरूरी हो चला है कि, आतिषबाजी करनेवाले छोटे बच्चों पर नजर रखी जाये तथा तमाम आवश्यक सावधानियां भी बरती जाये.

Back to top button