अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

बस और ट्रक के बीच हुई भिडंत के बाद बस धधक उठी, 41 यात्री जिंदा जले

मेक्सिको के ताबास्को राज्य की घटना

मेक्सिको /दि.10- बस और ट्रक की आमने-सामने हुई भिडंत में बस धधक उठी. इस भीषण आग में बस में सवार 48 यात्रियों में से 38 यात्री और दोनों चालकों की मृत्यु हो गई तथा ट्रक चालक की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह घटना मेक्सिको के ताबास्को राज्य में घटित हुई.
दोनों वाहनों के बीच हुई जोरदार भिडंत के बाद बस में आग लग गई. इस कारण यात्रियों को बाहर निकलने का अवसर ही नहीं मिला. दुर्घटना के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. अब तक केवल 18 लोगों की शिनाख्त हो पायी है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स अकोस्टा ने सोशल मीडिया पर इस भीषण दुर्घटना में दुख व्यक्त किया है. बस की रफ्तार मर्यादित थी अथवा नहीं, यह निश्चित करने के लिए दुर्घटना की जांच करने वाले अधिकारियों के साथ काम करते रहने की जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है.

* इसके पूर्व भी हुई है दुर्घटना
मेक्सिको में इस तरह की दुर्घटना होने का पहला मौका नहीं है. गत वर्ष अक्तूबर माह में बस और ट्रक के बीच हुई भिडंत में 19 लोगों की मृत्यु हुई थी. 2020 से मेक्सिको में सडक दुर्घटना की संख्या में बढोत्तरी हुई है. 2022 में 3,81,048 दुर्घटनाएं हुई. इसमें 4,803 लोगों की मृत्यु हुई और 90 हजार से अधिक लोग घायल हुए. गत वर्ष भारत के जयपुर शहर में ऐसी ही एक घटना घटित हुई थी. जिसमें दो ट्रक को आग लग गई थी. तेल से भरे कंटेनर को आग लगने से भारी विस्फोर्ट हुआ. इस दुर्घटना में 40 लोग गंभीर रुप से झूलस गये थे और 5 लोगों की मृत्यु हुई थी.

Back to top button