अमरावतीमुख्य समाचार

रातरानी बस पलटी

यात्री बालबाल बचे

  • सेमाडोह में रास्ते के गड्ढों के कारण हुई दुर्घटना

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.२३ – धारणी से परतवाडा मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है. रास्तों में बडे-बडे गड्ढे होने के कारण इस रास्ते पर आये दिन सडक दुर्घटना देखने को मिलती है. कल रात 3 बजे सेमाडोह के पास रातरानी बस इन्हीं गड्ढों की वजह से पलटी खां गई, सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. सभी यात्री सुरक्षित बच गए.
जानकारी के अनुसार इंदौर से नागपुर की ओर जाने वाली हंस चाल यह रातरानी बस सेमाडोह के पास बडे-बडे गड्ढे होने के कारण बस चालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से पलटी खां गई. इस सडक दुर्घटना में दो यात्री मामुली घायल हो गए. बाकी 30 यात्री सुरक्षित है. वन विभाग मंत्रालय की ओर से पिछले सप्ताह सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को मेलघाट के रास्तों का काम शुरु करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले पिछले कई वर्षों से अनुमति नहीं मिलने के कारण रास्तों की हालत काफी खराब हो चुकी है.

Back to top button