मुंबई/दि.13 – सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, भारत में शीघ्र इलेक्ट्रीक हाईवे शुरु होगे. जहां बडे वाहन बस-ट्रक चलते-चलते ही चार्ज होते जाएंगे. वे इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. गडकरी ने यह भी कहा कि, सौर उर्जा पर आधारित चार्जिंग केंद्र विकसित करने पर सरकार का प्रोत्साहन हैं. यह प्रयोग यशस्वी हुआ, तो ट्रक और बसों को चार्जिंग के लिए रुकना नहीं पडेगा. अपने गंतव्य की ओर बढते हुए चार्जिंग आसान हो जाएगी. विद्युत महामार्ग विकास पर सरकार का काम चलने की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री ने दी.
* नहीं रुकना पडेगा टोल पर
टोल प्लाझा पर भीड कम करने के लिए भी योजना पर काम चल रहा हैं. वाहन धारक से सुविधाजनक रुप से शुल्क लिया जाएगा. स्वयंचलित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली पर काम हो रहा हैं. नई तकनीक से 2 उद्देश्य साद्य होंगे. टोल बूथ से मुक्त याातायात और जितना इस्तेमाल, उतने के पैसे. उन्होंने आंकडे देते हुए बताया कि, 2018-19 में टोल प्लाझा पर वाहन को लगभग 8 मीनट प्रतीक्षा करनी होती. 2021-22 में यह समय केवल 47 सेकंड रह गया हैं.