पूरी आसन क्षमता के साथ कल से दौड़ेगी बसेस
यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना रहेगा अनिवार्य
मुंबई/दि.१७ – राज्य सरकार ने १८ सितंबर से रापनि की बस सेवा को पूरी आसन क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है. हालांकि बस में सफर के दौरान हर एक यात्री से मास्क का उपयोग करने व हाथों को सैनिटाईज करना अनिवार्य किया गया है. यहां बता दें कि बीते २० अगस्त से राज्यभर में रापनि की बस सेवा शुरू करने की अनुमति सरकार ने दी थीं. लेकिन कुल आसन क्षमता से केवल ५० फीसदी यात्रियों को लेकर बसेस चलाने की अनुमति थीं. जिससे रापनि को घाटा भी सहन करना पड़ रहा था. इसीलिए रापनि की ओर से पूरी यात्री क्षमता के साथ बस सेवा चलाने की अनुमति मांगी थीं. जिसके बाद राज्य सरकार ने हर एक यात्री और कर्मचारियों को सफर के दौरान मास्क लगाने और सैनिटाईजेशन करने की शर्त पर बसों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दे दी है. जिसके चलते १८ सितंबर से सभी बसेस पूरी क्षमता से चलायी जाएगी.
हाल की घड़ी में दिनभर में रापनि की लगभग ५ हजार बसेस राज्यभर में दौड़ रही है. इन बसों से औसतन ५ से ६ लाख यात्रियों को सफर करवाया जा रहा है. पूरी आसन क्षमता से यात्री सफर शुरू होने पर अब बसों को बेहतर प्रतिसाद मिलने की संभावना बढ़ गयी है.