उधारी वापस मांगने पर व्यापारी का कत्ल
नागपुर की वारदात, बाप-बेटे गिरफ्तार
नागपुर/दि.9- यहां हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के दिघोरी टोल नाके पास रविवार दोपहर एक व्यक्ति ने व्यापारी की दिन दहाडे छूरा घोंपकर हत्या कर दी. मामला उधारी की रकम वापस मागंने पर हुए विवाद का बताया जा रहा. पुलिस ने महेंद्र रामाजी कोहडे (38, साईनगर बहादुरा) की हत्या के आरोप में आरोपी आशीक शेख और उसके पिता बब्बू शेख रहमान को हिरासत में लिया है.
महेंद्र कोहडे मूलत: नरखेड के थे. वॉटर प्यूरिफायर का उनका बिजनेस था. उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां है. महेंद्र ने आशीक को 5-10 हजार रुपए उधार दिए थे. वह आशीक से रुपए लौटाने के लिए कुछ दिनों से तकादा कर रहा था. रविवार दोपहर दिघोरी टोल नाके के पास महेंद्र को आशीक उसके पिता बब्बू के फलों के ठेले के पास नजर आया. उसे पैसें के लिए तकादा किया. जिस पर विवाद हुआ. आशीक ने महेंद्र के सीने में चाकू घोंप दिया. पुलिस को खबर मिलते ही वह पहुंची और महेंद्र को लहूलुहा अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने पिता-पुत्र को कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार किया है.