अमरावतीमुख्य समाचार

व्यापारियोें ने ली बैठक, किया लॉकडाउन का विरोध

  • वरना व्यापारियोें को देनी होगी नुकसान भरपाई, नहीं तो लॉकडाउन के आदेश तोडकर खोलेंगे दुकान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जिला प्रशासन ने अमरावती शहर व अचलपुर में फिर सात दिन का लॉकडाउन बढाया है. प्रशासन के इस निर्णय से व्यापारी सख्त नाराज है. आज लगभग सभी व्यापारी संगठनों ने रामपुरी कैम्प के साईबाबा मंदिर में बैठक ली और बढाये गये लॉकडाउन का प्रखर विरोध किया है. व्यापारियों ने आज इस बैठक में निर्णय लिया कि, महानगर चेंबर, चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिझीलैण्ड, सिटीलैण्ड, ड्रिमलैण्ड समेत सराफा आदि सभी 20 संगठनों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर का एक पत्र कल सुबह 11 बजे जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा, और जिलाधिकारी समेत पालकमंत्री व सिविल सर्जन से यह लिखित आश्वासन मांगा जायेगा कि, आगामी आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब लाये, हम प्रशासन को सहयोग करते हुए लॉकडाउन का कडा पालन करेंगे. लेकिन इस आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हुई तो आठ दिन दुकाने बंद रखने की नुकसान भरपाई प्रशासन को देनी होगी. दो घंटे में हमें लिखित आश्वासन नहीं मिला तो कल दोपहर से पानटपरी से लेकर तो होलसेल, रिटेल सभी दुकाने खुलेगी. फिर प्रशासन चाहे जितने केसेस व्यापारियों पर लगाये हम लॉकडाउन का विरोध करेंगे, ऐसा उद्योजक नितिन मोहोड ने व्यापारियों की ओर से संबोधित करते हुए बताया.

Related Articles

Back to top button