मोबाइल टॉवर की बैटरियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
-
अमरावती के चार युवकों को पकडा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – जिले के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरियों की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. बैटरी चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन ने ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को कार्रवाई के आदेश दिये. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने मोबाइल टॉवर की बैटरियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही चोरी की वारदातों की जांच करने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा की टीम गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को पता चला कि बेनोडा थाना क्षेत्र के ग्राम लखारा से मोबाइल टॉवर की बैटरियां अमरावती के राहुल नगर निवासी वसीम खान रफीक खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुराई है और वह इस काम में शातिर भी है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने राहुल नगर निवासी वसीम खान रफीक खान को कब्जे में लिया. वसीम खान से पूछताछ करने पर पहले तो उसने टालमटोल जवाब दिये. पुलिस ने जब उसे ज्यादा भरोसे में लिया तो उसने बैटरी चोरी की बात कबुल की. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी अमरावती के इकबाल कॉलोनी निवासी राजिक शहा रसिद शहा, शेख इमरान शेख सादीक के साथ मिलकर बेनोडा थाना क्षेत्र के लखारा खेत परिसर से एक मोबाइल टॉवर से 24 बैटरियां चुराई थी. जिसके बाद उसके साथी राजिक शहा रसीद शहा व शेख इमरान शेख सादीक को हिरासत में लिया गया. उनसे बैटरियों के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सभी चोरी की बैटरियां इकबाल नगर में रहने वाले लुकमान शहा वल्द हबीब शहा को बेचते थे और अपराध को अंजाम देते समय लुकमान शहा के बोलेरो पिकअप का इस्तेमाल बैटरियां लाने के लिए करते थे. जिसके बाद लुकमान शहा को हिरासत में लिया गया. उसने कबुल किया कि बैटरियां चुराने के लिए वह अपनी बोलेरो पिकअप किराये पर देता था. वहीं चोरी की बैटरियां भी खरीद लेता था. बैटरियां बेचने के बाद मिली रकम से वाहन का किराया काटकर बाकी के पैसे वसीम खान, राजीक शहा, शेख इमरान शेख सादीक को आपस में बांट देता था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक बोलेरो पिकअप, दो मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल, बैटरी बिक्री की नगद 40 हजार सहित कुल 4 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इन बैटरी चोरों ने परतवाडा पुलिस थाना, बेनोडा, खल्लार व तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र में अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसके तहत चारों थाने में उनके खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई सुरज सुसतकर, दिपक उईके, दिपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे, सागर धापड, मंगेश नेहारे, कमलेश पाचपोर ने की.