पुणे/दि.१३– पूरे देश में महाराष्ट्र राज्य ने तितलियों को पहली बार राज्य तितलियों का दर्जा दिया है. अब देश के सभी राष्ट्रीय तितलियां अभ्यासकों ने कदम बढ़ाए है. इसके लिए चुनाव भी लिए जा रहे है. नागरिकों द्वारा सात में से एक तितली के लिए वोट दिया जा सकता है. यह वोट आगामी ८ अक्टूबर दर्ज कराए जा सकते है. चुनाव के लिए अभ्यासक और राज्य जैवविविध मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विलास बर्डेकर यह समन्वयक के रूप में काम संभाल रहे है. सबसे ज्यादा वोट पानेवाली तितली को राष्ट्रीय तितली घोषित करने का प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. बता दें कि सितंबर माह को तितलियों के माह के रूप में मनाया जाता है. नागरिकों से तितलियों को लेकर जागरूकता और संवर्धन के लिए यह उपक्रम हाथ में लिया गया है.