चांदूर रेलवे तहसील के सातेफल सर्कल में उपचुनाव 17 दिसंबर को
18 दिसंबर को होगी मतगणना
अमरावती/दि.25- जिले के चांदूर रेलवे तहसील पंचायत समिति के सातेफल सर्कल का उपचुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसके मुताबिक आगामी 17 दिसंबर को मतदान और 18 दिसंबर को मतगणना होगी, ऐसी जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने दी है.
चुनाव कार्यक्रम के मुुताबिक 28 नवंबर से 4 दिसंबर की कालावधि में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. रविवार 3 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहने से नामांकन स्वीकारे नहीं जाएंगे. 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से नामांकन की जांच और उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. नामांकन स्वीकार करने बाबत अथवा उसे नामंजूर करने बाबत चुनाव निर्णय अधिकारी व्दारा लिए गए निर्णय के विरोध में जिला न्यायाधीश के पास अपील करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर रहेगी. जिला न्यायाधीश व्दारा अपील पर सुनवाई व फैसला देने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है. जिस क्षेत्र से अपील दायर नहीं होगी वहां 11 दिसंबर को और जहां से अपील दायर होगी उस क्षेत्र से 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्ह का वितरण जिस क्षेत्र से अपील नहीं है, वहां 11 दिसंबर को और जिस क्षेत्र से अपील दायर होगी वहां 13 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. मतदान 17 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. दूसरे दिन 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी. निर्वाचित हुए सदस्यों के नाम 21 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता अमल में रहेगी.