महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे की 2 सीटों पर उपचुनाव होंगे रोचक

पिंपरी-चिंचवड व कस्बा क्षेत्र में होना है उपचुनाव

* भाजपा ने अश्विनी जगताप व हेमंत रासने को बनाया प्रत्याशी
* कस्बा में कांग्रेस के धंगेकर व चिंचवड में राकांपा के कलाटे होंगे प्रत्याशी
पुणे/दि.4 – पुणे जिले के कस्बा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक मुक्तार तिलक तथा पिंपरी-चिंचवड क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन की वजह से रिक्त हुई सीटों के लिए कस्बा व पिंपरी-चिंचवड सीट पर उपचुनाव कराए जाने की निर्वाचन आयोग द्बारा घोषणा की गई है और यह उपचुनाव आगामी 26 फरवरी को करवाया जाना है. ऐसे में इस उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा सहित विपक्षी दल कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना सहित संभाजी ब्रिगेड द्बारा जोरदार तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत भाजपा ने पिंपरी-चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र से दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप तथा कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से हेमंत नारायण रासने को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाडी के तहत कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर व पिंपरी-चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा के राहुल कलाटे के नाम बतौर प्रत्याशी तय किए गए है. हालांकि इस समय तक महाविकास आघाडी द्बारा अपने दोनों प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.
उल्लेखनीय है कि, विधायक मुक्ता तिलक व लक्ष्मण जगताप का निधन होने के चलते रिक्त हुई सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव करवाने के लिए भाजपा की ओर से प्रयास किए जा रहे थे. लेकिन प्रमुख विपक्षी दलों ने भाजपा की पहल को खारिज करते हुए उपचुनाव लडने का निर्णय लिया. जिसके बाद आज पुणे में भाजपा व शिंदे गुट सहित अन्य संगठनों के साथ पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बैठक ली और पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने की बात कहीं. जिसके उपरान्त भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए. वहीं दूसरी ओर कस्बा व पिंपरी-चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा द्बारा अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाते ही महाविकास आघाडी में भी इसके लिए हलचलें तेज हो गई. चूंकि आघाडी के तहत विगत अनेक वर्षों से कस्बा पेठ की सीट कांग्रेस के हिस्से में और पिंपरी-चिंचवड क्षेत्र में राकांपा की स्थिति मजबूत है. ऐसे में कस्बा निर्वाचन क्षेत्र को कांग्रेस के हिस्से में रखते हुए यहां से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर तथा पिंपरी-चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र को राकांपा के हिस्से में रखते हुए यहां से राकांपा के राहुल कलाटे के नाम बतौर प्रत्याशी तय किए गए है. हालांकि इसे लेकर अभी महाविकास आघाडी की ओर से कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button