महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे व चंद्रपुर संसदीय सीट पर नहीं होंगे उपचुनाव

पुणे दि.30 – पुणे व चंद्रपुर सीट पर उपचुनाव कराए जाने की विगत कुछ समय से प्रतीक्षा की जा रही थी. परंतु अब यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि, इन दोनों संसदीय सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई है और अब सीधे इन दोनों सीटों पर अगले वर्ष आम चुनाव ही होंगे. उल्लेखनीय है कि, पुणे निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद गिरीष बापट तथा चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का निधन हो जाने के चलते दोनों संसदीय सीटें रिक्त हो गई है. किसी भी संसद सदस्य के निधन पश्चात यदि अगले चुनाव में एक वर्ष से अधिक का समय बाकी है, तो निर्वाचन आयोग के लिए संबंधित सीट हेतु उपचुनाव कराया जाना आवश्यक होता है. हालांकि कुछ अपवादात्मक स्थिति के कारण को आगे करते हुए इसे टाला जा सकता है. जिस समय दोनों संसदीय सीटें रिक्त हुई थी. तब अगले आम चुनाव में एक साल से अधिक का समय बचा हुआ था. जिसके चलते दोनों सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की संभावना बनी हुई थी. परंतु इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग द्बारा कोई हलचलें नहीं की जा रही. वहीं अब आगामी अप्रैल अथवा मई माह के दौरान समुचे देश में संसदीय आम चुनाव कराए जाने की हलचलें तेज हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि, इन दोनों सीटों पर अब उपचुनाव नहीं करवाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button