अमरावतीमुख्य समाचार

सीए रूचि केडिया की शानदार सफलता

दो अंतरराष्ट्रीय पदवियां हासिल की

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक व अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष विजय केडिया तथा अग्रवाल सखी मंच की भुतपूर्व अध्यक्षा समता केडिया की सुपुत्री सीए रूचि केडिया ने इंग्लैंड की सीआयएमए तथा अमरीका की सीजीएमए पदवी परीक्षा को शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है. इन दोनोें अंतरराष्ट्रीय पदवियोें को दुनिया के 176 देशों की मान्यता प्राप्त है. ऐसे में सीए रूचि केडिया की उपलब्धि को अमरावती शहर व जिले के लिए सम्मान एवं गौरव कहा जा सकता है. इस सफलता हेतु सीए रूचि केडिया का सर्वत्र हार्दीक अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button