सीपी रेड्डी के सामने कैफे संचालकों की पेशी
अमरावती/दि.27- शहर के कई इलाकों में इन दिनों बडे पैमाने पर छोटे-छोटे कैफे खुल गए है. जहां पर अक्सर युवा जोडे बैठकर एकांत में प्रेमालाप करते है और कैफे संचालकों द्बारा भी ऐसे युवा जोडों को एकांत में बैठने हेतु कैफे के भीतर कुछ शुल्क लेकर कैबिन उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे कई मामले इससे पहले विभिन्न थाना क्षेत्रों अंतर्गत पुलिस द्बारा मारे गए छापों की वजह से उजागर हुए है. जिसके चलते शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अमरावती शहर में स्थित सभी कैफे के संचालकों को अपने सामने तलब किया और उन्हें साफ तौर पर चेतावनी दी गई कि, वे अपने कैफे में किसी भी तरह के गलत काम न होने दें.
ज्ञात रहे कि, चाय-कॉपी व स्नैक्स परोसने के लिए कैफे चलाने की अनुमति दी जाती है. परंतु यह अनुमति मिलने के बाद कई कैफे संचालक अपने प्रतिष्ठान के भीतर छोटे-छोटे कैबिन बना लेते है. जो प्रतिघंटे के हिसाब से युवा जोडों को एकांत में बैठने हेतु उपलब्ध कराया जाता है. यह जानकारी मिलते ही सीपी रेड्डी ने सभी कैफे संचालकों को अपने सामने तलब करते हुए साफ तौर पर समझाया कि, उन्होंने जिस काम के लिए कैफे का लाईसेंस लिया है, वे उसी चीज का व्यवसाय करें. इसके अलावा अन्य कोई भी फालतू या गलत काम करने पर उनके खिलाफ सख्त व कडी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.