महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अन्ना हजारे को गांधी कहना हास्यापद

राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड का बयान

पुणे/दि. 14– राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड ने समाजसेवी अन्ना हजारे को दूसरा गांधी कहे जाने को हास्यापद बताया है. शरद पवार गुट के नेता ने यह भी कहा कि सूचना का अधिकार कानून बनाने और उसके क्रियान्वयन में अन्ना हजारे के प्रयत्नों का कहीं उल्लेख नहीं है, सबूत भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना हजारे के कारण ही देश खराब हुआ. गांधी टोपी पहनने से कोई गांधी बन जाता. आव्हाड के अपमानजनक बयानों के कारण अन्ना के वकील एड. मिलिंद पवार ने कानूनन नोटिस आव्हाड को दी. इस नोटिस का आव्हाड के वकील ने उत्तर दिया है. इस उत्तर में कहा गया कि अन्ना हजारे को लोग दूसरा गांधी कहते हैं, यह हास्यापद है. उसी प्रकार जनलोकपाल, लोकायुक्त कानून अन्ना हजारे के आंदोलनों से बनने का दावा भी झूठा है. आव्हाड ने कहा कि जनलोकपाल के लिए अनेक आंदोलन हुए. उसमें कई लोग थे. उन्हीं में अन्ना हजारे एक थे. आव्हाड ने इस बात को गलत बताया कि उन्होंने अन्ना हजारे की बदनामी की है.

Related Articles

Back to top button