* मंत्री प्रा. डॉ. अशोक उईके की घोषणा
* 7 फरवरी को जनप्रतिनिधि और अधिकारी आश्रमशालाओं में मुक्काम
अमरावती/दि. 3 – प्रदेश के आदिवासी विकास मंत्री प्रा. डॉ. अशोक उईके ने अगले पखवाडे भर में जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट में डेरा डालने और वहां के लोगों की सभी की समस्याएं, स्वास्थ, शिक्षा, सडक, बिजली, पानी की की समस्याओं का निपटारा करने प्रशासन को गतिमान करेंगे. यह घोषणा आज दोपहर पत्रकार परिषद में की. इस समय पत्रकारों ने प्रश्नों की बौछार की. डॉ. उईके ने भी यह करेंगे, वह करेंगे के उत्तर दिए. इस समय जिले के विधायक सर्वश्री राजेश वानखडे, केवलराम काले, गजानन लवटे, उमेश यावलकर और आदिवासी विकास विभाग के बडे अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग के अफसरान मौजूद थे.
* 7 फरवरी को आश्रमशालाओं में मुक्काम
मंत्री महोदय ने घोषणा कर दी कि, आगामी 7 फरवरी को राज्य की सभी आश्रमशालाओं में आदिवासियों की सुविधाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान देने के लिए क्षेत्र के सांसद, विधायक और अधिकारी वहां मुक्काम करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार विभाग का 100 दिनों का रोड मैप तैयार करने कहा है. जिसके तहत आदिवासी विद्यार्थियों के लिए लडके और लडकियों के अलग-अलग होस्टल स्थापित करने कहा गया है.
* जगह नहीं तो विद्यापीठ में होस्टल
उन्होंने प्रश्नों के उत्तर में बताया कि, होस्टल के लिए जगह नहीं मिली तो विश्वविद्यालय परिसर में होस्टल स्थापित किए जाएंगे. आदिवासी युवाओं की उच्च शिक्षा की खातिर प्रत्येक जिले में स्पर्धा परीक्षा तैयारी केंद्र सहित विविध योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. उसी प्रकार आदिवासी युवकों को रोजगार के लिए भी प्रयत्न होंगे. विशेष कर मेलघाट जैसे क्षेत्र से आदिवासियों का स्थलांतर रोकने पर उनका संपूर्ण फोकस रहेगा. वे इसी माह मेलघाट की दोनों तहसीलों चिखलदरा तथा धारणी में अधिकारियों के साथ मुक्काम करेंगे. पत्रकारों को भी ले जाएंगे.
* एक्ट्रॉसीटी प्रकरण की जांच
प्रदेश में 5 हजार से अधिक मामले एक्ट्रॉसीटी के हैैं. उसकी जांच और संबंधित समिति की बैठक में तेजी लाने का वादा प्रा. डॉ. अशोक उईके ने किया. उन्होंने कहा कि, सभी जातिवादी प्रकरणों की जांच और कार्रवाई तेज करने कहा गया है.
* कुपोषण खत्म
मंत्री महोदय ने दावा किया कि, मेलघाट में अब कुपोषण की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने मीडिया से इस प्रकार की खबर मिलने पर उसकी पहले तसदीक करने कहा. यह भी कहा कि, आहार, स्वास्थ सेवाओं पर भरपूर ध्यान दिया जा रहा है. उसी प्रकार विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक गरजमंद आदिवासी को उसका लाभ दिलाने की कोशिश उनका महकमा कर रहा है. भरपूर योजनाएं हैं. उनका क्रियान्वयन प्रभावी करने पर जोर है.
* रेट्याखेडा दोषियों को कडी सजा
रेट्याखेडा की धिंड प्रकरण के बारे में एसपी से घटना की जानकारी और कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई है. मंत्री महोदय ने कहा कि, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कडी सजा दिलाने के लिए एसपी महोदय से सभी कार्रवाई करने कहा है. डॉ. उईके ने थानेदार और बीट अंमलदार पर कडी कार्रवाई संबंधि प्रश्न को टाल दिया. यह जरुर कहा कि, जनप्रतिनिधियों अर्थात विधायकों के निर्देश की अवहेलना बर्दाश्त नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि, विधायक काले ने थानेदार को ऐसी घटना की शिकायत पर कार्रवाई करने कहा था. जिसमें पुलिस की ओर से कथित रुप से बडा विलंब हुआ.
* प्रत्येक जिले में बिरसा मुंडा भवन
डॉ. उईके ने अगले दो वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में आदिवासियों हेतु खास बिरसा मुंडा भवन स्थापित करने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि, पश्चात तहसील स्तर पर भी ऐसे आदिवासी बिरसा मुंडा भवन बनाए जाएंगे. उन्होंने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी करने का दावा किया. 15 दिनों बाद खास मेलघाट के लिए दोबारा दौरे की जानकारी दी.