अमरावतीमुख्य समाचार

कैम्प रोड को जल्द सुधारा जाये

नेता प्रतिपक्ष शेखावत ने सौंपा आयुक्त रोडे को ज्ञापन

अमरावती/दि.25- स्थानीय इर्विन चौक से गर्ल्स हाईस्कुल चौक होते हुए पुराना बियाणी चौक तक जानेवाले कैम्प रोड कहे जाते रास्ते पर जगह-जगह बडे-बडे गढ्ढे पड गये है. जिसकी वजह से आये दिन इस रास्ते पर सडक हादसे घटित होते है. अत: इस सडक को जल्द से जल्द दुरूस्त किये जाने की जरूरत है. इस आशय की मांग का ज्ञापन मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, कैम्प रोड कही जानेवाली सडक पर संभ्रांत रिहायशी इलाका रहने के साथ-साथ इसी रास्ते पर कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय है और नामांकित शालाएं भी है. जिसकी वजह से इस रास्ते पर लोगों की अच्छीखासी आवाजाही होती है. इस रास्ते के दोनों ओर स्थित रिहायशी इलाकों से मनपा को भारी-भरकम टैक्स भी मिलता है. किंतु बावजूद इसके इन इलाकों से होकर गुजरनेवाली सडक की खस्ता हालत पर मनपा का कोई ध्यान नहीं है. यदि मनपा प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस सडक को नहीं सुधारा जाता, तो इसके लिए प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा.

Back to top button