अमरावतीमुख्य समाचार

बगैर मास्क घुमने वालों के खिलाफ मुहिम तेज

मालवीय चौक पर कार्रवाई के दौरान मची अफरातफरी

  • मनपा के साथ तहसीलदार काकडे भी उतरे मैदान में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – शहर में पिछले सप्ताहभर से कोरोना संक्रमितों का आंकडा 300 के पार रोज बढने से जिला प्रशासन ने कल तीव्र चिंता व्यक्त की थी. कल ही मनपा व जिला प्रशासन ने संयुक्त बैठक लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया था. जिलाधिकारी ने विवाह समारोह में उपस्थितों की संख्या 50 पर लायी. वहीं मनपा ने भी मार्केट में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर कडी कार्रवाई का निर्णय लिया था. आज मनपा, तहसील और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से मास्क न लगाने वालें वाहन चालकों पर कार्रवाई तेज कर दी. मालवीय चौक पर इस कार्रवाई के दौरान कुछ वाहन चालकों के साथ विवाद भी हुआ. तब प्रशासन के अधिकारियों के साथ बेशिस्ती से पेश आने वालों को पुलिस ने पकडकर अपने गाडी में बिठाना शुरु कर दिया और उसी समय मालवीय चौक पर अफरातफरी मच गई. वाहन लेकर लोग इधर-उधर भागते नजर आये.
इस मुहिम में मनपा के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ तहसीलदार संतोष काकडे और ट्राफिक पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हुए थे. पुलिस, जिला प्रशासन और मनपा प्रशासन व्दारा चलाई गई इस संयुक्त मुहिम में बगैर मास्क गाडियां चलाने वाले वाहन चालकों से जगह पर ही जुर्माना वसूला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोग मनपा और तहसील कर्मियों के साथ बदसलुकी से पेश आने लगे. तब पुलिस ने मात्र उन्हें अपना डंडा दिखा दिया. दो लोगों को उठाकर पुलिस ने जैसे ही गाडी में बिठाया, उपस्थितोें में अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. जिससे कुछ समय के लिए वहां तनाव की स्थिति बनी थी.

Related Articles

Back to top button