अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीपी के निर्देश पर शुरु हुई मुहिम

बंद कराये पब, अवैध धंधों पर सन्नाटा

* देर रात पुन: रेड, दीवार फांदकर भागे लोग
अमरावती/दि.14- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर देर रात तक शुरु रहने वाले पब और वरली मटका, जुआ अड्डों के खिलाफ सीआईयू, अपराध शाखा और डीबी पथक ने कार्रवाई सोमवार शाम से तेज कर दी. जिसके कारण जुआ अड्डों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं राज 12.30 बजे ही पुलिस दस्ते शहर के विभिन्न भागों में स्थित पब पर धमके थे. उन्हें ठीक 1 बजे बंद कराया गया. इन पब में 365, एजंट जैक, डागा सफायर के पब सहित 5-6 पब का समावेश रहने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी.
* एक-एक घंटे में रेड
सीपी ने बैठक बुलाकर थानेदारों और विशेष दस्तों को निर्देश दिये थे. अत: तीनों सीआईयू, अपराध शाखा और डीबी पथक ने विभिन्न एरिया में स्थित वरली मटकों और जुआ अड्डों पर रेड की. वहां उन्हें वीरानी नजर आयी. जिससे वे खाली हाथ लौटे. फिर भी उच्चाधिकारी के स्पष्ट निर्देश रहने से एक-एक, दो-दो घंटों में संभावित ठिकानों पर रेड की. सभी जगह अवैध धंधें बंद हो जाने का चित्र रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.
* पब के बाहर 12.30 बजे दस्ते
सारी रात चलने वाले पब के बाहर पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद 12.30 बजे पुलिस पथक पहुंच गये थे. उन्होंने देर रात 1 बजे पब बंद करवाये. लोगों को घर जाने कहा. पब संचालकों को भी हिदायत दी. खबर है कि, पुलिस दस्तों के जाने के बाद कुछ देर में पब पुन: हलचल शुरु हो गई थी.
* फिर रेड, भागे दीवार लांघकर
कुछ पब और होटल रात 1 बजे के बाद भी जब दोबारा शुरु रहते दिखाई दिये, तो पुलिस दस्तों ने फिर छापे मारे. खबर है कि, पुलिस की रेड से बचने के लिए कई लोग दीवार फांदकर भागे. तथापि ऐसे पब संचालकों के विरुद्ध आज दोपहर तक मामले दर्ज नहीं किये गये थे. जबकि पुलिस आयुक्त रेड्डी ने खुद पब संचालकों को पुलिस के निर्देश और समयसीमा का पालन करने की कडी हिदायत दी थी.

 

Back to top button