अकोलामुख्य समाचार

केले में निकली कैप्सूल

मूर्तिजापुर में मची सनसनी

अकोला/दि.२८ – मूर्तिजापुर के जुनी बस्ती तेल भगत भवानी नगर में रहनेवाले प्रकाश लोहकपुरे ने स्टेशन विभाग से दो दर्जन केले खरीदे थे. घर पहुंचने के बाद इनमें से एक केला खाने के लिए निकालकर छिलने के बाद उसमें एक दवाई की कैप्सूल निकली. जिससे परिसर में सनसनी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार बाजार का दिन होने से शुक्रवार को प्रकाश लोहकपुरे ने घर लेकर जाने के लिए दो दर्जन केले खरीदे थे. घर में आने के बाद लोहकपुरे की पत्नी ने एक केला खाने के लिए लिया और केला पूरी तरह से छिलने के बाद वह तोडा. इस समय एक नामांकित कंपनी की दवा का कैप्सूल उसमें दिखाई दिया. विशेष बात यह थी कि किसी भी केले को कहीं भी छेद नहीं था. केले में कैप्सूल कहां से आयी इसे लेकर भी चर्चाओं का माहौल गरमाया हुआ है. मामले की जांच अन्न एवं औषधि विभाग की ओर से करने की मांग जोर पकडने लगी है.

Back to top button