अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – शहर के भुतेश्वर चौक में सांड के उत्पात से परिसरवासी परेशानी झेल रहे थे. आखिरकार मनपा के पशुसंवर्धन टीम ने उत्पात मचानेवाले तीन सांडों को पकड़कर दस्तुरनगर के गौरक्षण में भेज दिया है. यहां बता दे कि भुतेश्वर चौक क्षेत्र में आनेवाले पन्नालाल बगीचा व पन्नालाल नगर परिसर में सांड उत्पात मचा रहे थे. सांड के उत्पात से परिसर में रहनेवाले नागरिक व वाहनधारक परेशान हो रहे थे. सांडों को पकडने के लिए मनपा की पशु संवर्धन टीम ने मुहीम छेड़ी. बीते ८ दिनों पहले पन्नालाल नगर में रहनेवाले चिखलकर के घर में घुसकर सामग्री की तोडफोड करनेवाले सांड को पकडने में कामयाबी हासिल की थी. हालाकि उसके बाद भी परिसर में सांडों का उत्पात बरकरार रहा. जिससे परिसर के नागरिक भयभीत नजर आए. हाल ही में तीन दिनों पहले इसी परिसर से और एक सांड को पकडा गया. वहीं आज भूतेश्वर चौक परिसर से ही और एक सांड को पकड़ा गया. इन तीनों सांडों को दस्तुरनगर के गौरक्षण में भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पशु संवर्धन स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कल्याणकर, सांड पकडनेवाले बजरंग लोखंडे, प्रफुल्ल लोखंडे ने की.