मुख्य समाचारयवतमाल

कार का कांच फोडकर साढे तीन लाख रूपये उडाये

यवतमाल की घटना

यवतमाल/दि.24- स्थानीय समाजकार्य महाविद्यालय के अधीक्षक पवन ठाकरे ने तिरंगा चौक स्थित बैंक से नकद रकम निकालकर अपनी कार में रखी और कार को धामणगांव मार्ग स्थित समाजकार्य महाविद्यालय के प्रांगण में पार्क किया. इस मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने कार के कांच फोडकर कार में रखी साढे 3 लाख रूपये की रकम को चुरा लिया. यह घटना कल मंगलवार की दोपहर 1 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पवन ठाकरे को अपने किसी परिचित को पैसा देना था. ऐसे में वे घर से सवा दो लाख रूपये की नकद रकम लेकर निकले. साथ ही उन्होंने बैंक से सवा लाख रूपये का विड्रॉल किया. चूंकि उनका परिचित पैसे लेने हेतु बाहरगांव से आनेवाला था. अत: वे अपनी कार लेकर समाजकार्य महाविद्यालय पहुंचे. जहां पर कॉलेज के प्रांगण में कार पार्क करते हुए अपना काम करने लगे. किंतु कुछ देर पश्चात महाविद्यालय के चौकीदार ने उन्हें कार का कांच फूटा रहने की जानकारी दी. इसके बाद जब वे कार के पास पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि, किसी अज्ञात आरोपी ने कार के पीछे हिस्से का कांच फोडकर पिछली सीट पर रखी नकद रकम की बैग को चुरा लिया है. इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी शिकायत शहर पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने अनुमान जताया है कि, संभवत: अज्ञात चोरों द्वारा ठाकरे का बैंक से निकलने के बाद से ही पीछा किया जा रहा था.

Related Articles

Back to top button