महाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ
खड़े कंटेनर से टकराई कार, 3 जख्मी

वाशिम/दि.5- समृद्धि हाइवे के मालेगांव इंटरचेंज के पास चैनल क्रमांक 239 पर डीजल चोरी कर भाग रही तेज रफ्तार कार 3 अगस्त की आधी रात को खड़े कंटेनर से जा टकराई. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा बड़ा भीषण था. कार चकनाचूर हो गई. घायलों को अकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार डीजल की चोरी कर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई. कंटेनर से भिड़ी. दुर्घटनाग्रस्त कार में दो अलग-अलग नंबर की नंबर प्लेट मिलने से पुलिस भी चकरा गई. डीजल की कुछ कैन तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है.