मुख्य समाचारवाशिम

कार डिवाइडर से टकराई, दो गंभीर

वाशिम/दि.25- मुंबई से नागपुर की ओर जा रही कार के चालक का समृद्धि महामार्ग पर नियंत्रण खोने से कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में चालक और मालिक दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. यह हादसा 24 नवंबर की दोपहर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश यादव और शाहनवाज शाहबाज (अंधेरी, मुंबई) यह दोनो एमएच-20 ई ई 2879 नंबर की कार से मुंबई से नागपुर की ओर जा रहे थे. समृद्धि के लोकेशन 187 के पास चालक को नींद की झपकी लगने से यह हादसा हुआ.

Back to top button