-
राज्यमंत्री बच्चू कडू के थे नजदीकी
चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.८ – तहसील के बासलापुर के पास मछली तालाब के नजदीक गुरुवार की रात एक कार हादसे का शिकार हो गई और यह कार खाई में पलट गई. इस हादसे में धामणगांव शहर में रहने वाले शशांक उर्फ बंटी तायवाडे की मौत हो गई.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री बच्चू कडू की अमरावती के विश्राम गृह में बैठक थी. इस बैठक में धामणगांव शहर के न्यू राठी नगर में रहने वाले शशांक उर्फ बंटी तायवाडे (39) भी शामिल हुए थे. बैठक समाप्त होने के बाद गुरुवार की रात 12 बजे के करीब अमरावती से वे कार नंबर एमएच 34/एए-3112 से धामणगांव लौट रहे थे तभी चांदूर रेलवे के नजदीक मछी तालाब के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक से 30 फीट निचे खाई में पलट गई. जिसमें शशांक उर्फ बंटी तायवाडे की घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. मध्यरात्री 12 बजे की घटना होने पर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब इस बारे में पता चला. जिसके बाद चांदूर रेलवे पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में लाया. मृत शशांक उर्फ बंटी तायवाडे के परिवार में पत्नी, मां और बेटा है.
बताया जा रहा है कि धामणगांव में रहने वाले शशांक उर्फ बंटी तायवाडे राज्यमंत्री बच्चू कडू के काफी नजदीकी थे. बंटी तायवाडे की मृत्यु से धामणगांव शहर में शोक व्याप्त है.