अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

टायर फुटने से कार पलटी, 4 घायल

देवगांव चौराहे की घटना

धामणगांव रेल्वे /दि.20- यवतमाल से धामणगांव रेल्वे की ओर आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार का टायर फुट जाने की वजह से उक्त कार अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे जा भिडी और पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हुए. चारों घायलों को इलाज के लिए यवतमाल के वसंतराव नाईक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. यह घटना मंगलवार की दोपहर 4 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अल्टो कार क्रमांक एमएच-46/ए-2144 में सवार होकर दयानंद रमेश इंगले (55), तारामती इंगले (70), रणजीत सुभाष सावले (27, तीनो मांडवा निवासी) तथा चेतन विक्रम अंधारे (42, यवतमाल) सवार होकर यवतमाल से धामणगांव रेल्वे की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते में देवगांव फाटे के निकट इस अल्टो कार का टायर फुट गया. जिसके चलते वाहन चला रहे दयानंद इंगले सहित कार में सवार अन्य तीनों लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए.

Back to top button