बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

समृद्धि महामार्ग पर डिवाइडर से भिडकर धधकी कार

दो की झुलसकर मौत, एक घायल

* बुलढाणा के दुसरबीड गांव के पास हुआ हादसा
बुलढाणा/दि.29 – समृद्धि महामार्ग पर सिंदखेड राजा के निकट दुसरबीड गांव में मेहकर से छत्रपति संभाजीनगर की ओर जाने वाली कार अनियंत्रित होकर पूरी रफ्तार के साथ रोड डिवाइडर से जा भिडी. जिसके बाद कार में आग लग गई. जिसके चलते कार में सवार दो लोगों की बुरी तरह से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार तीसरा व्यक्ति हादसे के समय जोरदार झटके के साथ कार से बाहर फेंके जाने की वजह से बाल-बाल बच गया. हालांकि वह भी गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए मेहकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा आज 29 मई को तडके 5 बजे के आसपास घटित हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमएच-02 /सीआर-1459 मेहकर से मुंबई की ओर जा रही थी और तडके 5.45 बजे के आसपास दूसरबीड गांव के निकट पहुंचते ही समृद्धि महामार्ग पर बीचोबीच सिमेंट से बने रोड डिवाइडर से जा भिडी. इस समय कार की रफ्तार काफी अधिक थी और रोड डिवाइडर से भिडते ही कार में आग लग गई. जिसकी वजह से कार में सवार दो लोगों की बुरी तरह झुलस जाने के चलते मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस समय कार में सवार अजय दिनेश भिलाला (22, मोहन बडोजीया, जि. शाजापुर, म.प्र.) एक झटके के साथ कार से बाहर फेंका गया था. जो झुलसने से बाल-बाल बच गया, लेकिन इस हादसे में उसे काफी चोटे आयी है. जिसे मेहकर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में मृत दोनों लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. हादसे की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस का दल 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंंचा. लेकिन तब तक कार में सवार दो लोग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके थे. पश्चात घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल में रवाना करने के साथ ही महामार्ग पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को महामार्ग से हटाया. जिसके बाद एक्सप्रेस वे से यातायात सुचारु हो सका.

Related Articles

Back to top button