* सायबर सेल ने किया सतर्क
अमरावती/दि.27- एटीएम की स्कीमर मशीन में कार्ड डालते ही उसके अटक जाने में भी चोरों की साजिश हो सकती है. इसलिए सावधान रहने की सलाह पुलिस के सायबर सेल ने दी है. सेल का कहना है कि शहर के राधानगर और पन्नालाल नगर में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है. जहां कार्ड अटक गया और किसी अंजान ने आपके खाते से रकम विड्रॉल कर ली. इसलिए सावधानी बरतने कहा गया है.
जानकारी के अनुसार स्कीमर मशीन में कार्ड लगाते ही वह अटक जाता है. ग्राहक का व्यवहार नहीं हो पाता. जिससे वह किसी तरह कार्ड निकालकर दूसरे एटीएम की तरफ बढता है. तब तक उसके कार्ड अंदर स्कैन हो जाता है और मोबाइल पर रकम विड्रॉल का संदेशा प्राप्त होता है. इसलिए सायबर सेल ने लोगों को आगह किया कि, ऐसी किसी स्थिति में तुरंत अपनी बैंक को खबर करें. गूगल पर भी नंबर सर्च न करें. एटीएम कार्डधारकों को लूटने का नया फंडा है उससे होशियार रहें.