अमरावतीमुख्य समाचार

शहानूर नदी में गिरी कार

येवदा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे

  • कार में सवार लोगोें की चल रही तलाश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – समीपस्थ दर्यापुर तहसील अंतर्गत दहिहांडा अकोला मार्ग पर भामोद फाटे के पास से बहने वाली शहानुर नदी एक कार गिर गई. जिसकी जानकारी मिलते ही येवदा पुलिस के थानेदार अमोल बच्छाव पुलिस पथक सहित मौके पर पहुंचे. साथ ही यहां पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी थी. कार में सवार युवक का नाम अमित नेहरा बताया गया है. और वह हरियाणा के सोनीपत का रहनेवाला है. हालांकि रेस्क्यू पथक द्वारा नदी में उतरकर अपना खोजबीन अभियान शुरू किया गया है. जानकारी मिली है कि, नदी में गिरते समय यह वाहन पूरी तरह से उलट गया था और इसके टायर उपर की ओर दिखाई दे रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती की रेस्क्यू टीम का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. रेस्क्यू टीम के अधिकारी महेश मंडले ने बताया कि कार पूरी तरह से लॉक हो चुकी है. फिलहाल कार में एक व्यक्ति नजर आ रहा है. हालांकि जब तक कार को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सकता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. घटनास्थल पर तहसीलदार योगेश देशमुख, तहसीलदार गाडेेकर, येवदा के पुलिस थानेदार अमोल बच्छाव, भामोद के पटवारी व सरपंच आदि घटनास्थल पर पहुंचे है.

  • चंद्रभागा नदी में बहा युवक

दर्यापुर तहसील के बाभली बनोसा परिसर से बहने वाली चंद्रभागा नदी के पुल पर से गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब एक युवक पानी में बह जाने की खबर है. अमरावती की रेस्क्यू टीम दर्यापुर युवक की खोज के लिए रवाना हुई है. पता चला है कि बाभली बनोसा परिसर से बहने वाली चंद्रभागा नदी का पुल काफी छोटा होने से यहां से बारिश का पानी बहता है. जिसमें अब तक कई लोग डूब चुके है. इसलिए यहां पर बडा पुल बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. दर्यापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.

Related Articles

Back to top button