अमरावतीमुख्य समाचार

कार व ट्रक में आमने सामने भीडंत, दो की मौत

 अंजनगांव-परतवाडा मार्ग पर दुर्घटना

  • मृतकों में केमिस्ट प्रमोद निपाणे व योग शिक्षिका ललिता चव्हाण का समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – आज दोपहर 12 बजे के दौरान बारिश शुरु रहते समय अंजनगांव से परतवाडा मार्ग पर पांढरी गांव के पास होंडा सिटी कार व ट्रक की आमने सामने भीडंत होने से हुई दुर्घटना में अंजनगांव सुर्जी निवासी पंतजलि योग समिति की कार्यकर्ता ललिता चव्हाण समेत केमिस्ट व पानी फाउंडेशन के कार्यकर्ता प्रमोद निपाणे की मौत हो गई. सडक हादसे में दो सामाजिक कार्यकर्ताओं के निधन से अंजनगांव सुर्जी में शोक लहर व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के दौरान प्रमोद निपाणे व ललिता चव्हाण यह अंजनगांव सुर्जी से किसी कार्यक्रम के लिए एमएच 27/बीव्ही 2012 नंबर की होंडा सिटी कार से परतवाडा की ओर जा रहे थे. इस दौरान बारिश शुरु थी. उसी समय पांढरी गांव के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 41/जीबी 2602 ने उनकी कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी. दुर्घटना में पतंजलि योग समिति की कार्यकर्ता व आंगनवाडी सेविका ललिता पंडितराव चव्हाण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में गंभीर जख्मी प्रवीण निपाणे को तत्काल समीप के अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Back to top button