मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर हवाई अड्डे पर सतर्कता से टली दुर्घटना

कॉफ्टर और विमान की टक्कर होते होते बची

नागपुर/दि.26 – देर से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम इंडिगो के विमान की पवनहंस हेलिकॉफ्टर से टक्कर होने से बाल-बाल बची. एटीसी की सतर्कता के कारण यह हादसा टल जाने की जानकारी डीजीसीए ने दी. मगर इस घटना की तहकीकात के आदेश दिये गये हैं.
* क्या हुआ वाकया
खबर में बताया गया कि, दिल्ली से नागपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 2066 नागपुर में विमानतल पर लैंड करने वाली थी, तभी एटीसी ने देखा कि, रनवे (टैक्सी) पर पवनहंस का ध्रृव हेलिकॉफ्टर ने अपनी सीमा पार कर नागपुर एयरपोर्ट की रनवे की तरफ आ गया था. एटीसी ने इंडिगो की उडान को ऐन वक्त पर लैंड करने से रोका और उसे एक और चक्कर लगाने कहा. फिर एटीसी के निर्देशानुसार दूसरे प्रयास में फ्लाइट सुरक्षित लैंड कर सकी. इस बीच घटना की जांच के आदेश दिये गये है. विमानतल के वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसे वाकये की पुष्टी की है.

 

Related Articles

Back to top button