मुख्य समाचारविदर्भ
फडणवीस पर मुकदमा, परसों फैसला
नागपुर/दि.6– चुनाव नामांकन के साथ दिए प्रतिज्ञापत्र में दो फौजदारी केसेस की जानकारी नहीं देने के कारण भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के विरुद्ध दायर मुकदमे में प्रथम श्रेणी न्या. दंडाधिकारी संग्राम जाधव परसों 8 सितंबर को निर्णय सुनाएंगे. पहले यह फैसला 5 सितंबर को आना था.
नागपुर के एड. सतीश उके ने यह मुदकमा दायर किया है. उनका कहना व आरोप है कि फडणवीस ने 2014 के विधानसभा चुनाव में दक्षिण-पश्चिम नागपुर सीट से जब पर्चा दाखिल किया, तो उसके साथ जोडे गए प्रतिज्ञापत्र में दो फौजदारी प्रकरणों की जानकारी नहीं दी गई थी. इसे जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 (ए) अंतर्गत उल्लंघन बताते हुए फडणवीस पर उचित कार्रवाई की गुहार कोर्ट से लगाई गई है. फडणवीस के वकील ने इसका जवाब दिया है. दोनों पक्षों को सुनने पश्चात निर्णय 8 सितंबर को घोषित करने की बात कही.