अमरावतीमुख्य समाचार

‘उन’ 10 कैदियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

फ्रेजरपुरा पुलिस लेगी अपनी हिरासत में, कोर्ट में किया जाएगा पेश

अमरावती /दि.28– स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में गत रोज कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें कुछ कैदियों ने धातू से बनी भोजन की प्लेट को मोडकर व घीसकर उसका चाकू जैसे धारदार हथियार के रुप में प्रयोग किया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने सेंट्रल जेल में बंद रहने वाले 10 कैदियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. साथ ही इन सभी 10 कैदियों को तमाम कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें दुबारा जेल भेज दिया जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में सेंट्रल जेल के पुलिस कर्मी श्यामराव आशुरबा गीते द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 27 दिसंबर की सुबह 10.45 बजे विचाराधीन कैदी सूरज ठाकुर मुलाकात का समय खत्म होने पर अपनी बैरक की ओर वापिस जा रहा था, तभी जेल में बंद रहने वाले पुणे गैंग के कैदी मतीन हकीम सैय्यद, आसिफ अलबख्श शेख, महेश उर्फ दादू पुंडलिक मोरे, रुपेश प्रकाश अखाडे, अजय भागवत गाडगे, चांद फखरुद्दीन शेख व रोहित लक्ष्मण गायकवाड ने खाने की प्लेट मोडकर बनाये गये धारदार हथियार से सूरज ठाकुर पर जानलेवा हमला किया. जिसमें सूरज ठाकुर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे बचाने हेतु दौडे लखन उर्फ अजय धनराम वानखडे व अमन बाबाराव देवलेकर के साथ भी पुणे गैंग के कैदियों ने मारपीट की, तो सूरज ठाकुर, लखन वानखडे व अमन देवलेकर ने भी जवाबी हमला किया था. जिसके चलते दोनों गुट के कैदी घायल हुये थे. उस समय ड्यूटी पर मौजूद जेल अधिकारी उमेश गुंडरे सहित जेल कर्मियों ने बीचबचाव का प्रयास किया, तो पुणे विभाग के कैदियों ने उन पर भी हमला किया. जिसकी वजह से जेल अधिकारी संजय गुल्हाणे, सुभेदार राम मुदगुले व सिपाही मंगेश प्रजापति घायल हुए थे. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सभी 10 कैदियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 324, 143, 147, 148, 149, 333, 353 व 1200 (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज

Back to top button