तीन सब्जी अडतों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज
2 शिकायतों की जांच के बाद हुई कार्रवाई
अमरावती /दि.27- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति के थोक सब्जी विभाग में अडत का काम करने वाले तीन अडत व्यवसायियों के खिलाफ किसानों से एडवान्स के तौर पर अडत की रकम काटते हुए जालसाजी करने को लेकर कोतवाली थाने में धोखाधडी का अपराधिक मामले दर्ज कराया गया है. इन अडत व्यवसायियों के नाम विनोद मनोहरराव मांडले, सुधाकर जयराम बनारसे व आशीष उर्फ पंकज हनुमंत जलितकर बताए गए है. इन तीनों अडत व्यवसायियों के खिलाफ दो किसानों से मिली शिकायत के बाद जांच पडताल करते हुए फसल मंडी के सहायक सचिव व फल विभाग के विभाग प्रमुख प्रविण कृष्णराव पवार (48) ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, इन तीनों अडत व्यवसायियों के खिलाफ नितिन मोहोड व अक्षय गोविंद शिंगनारे नामक दो किसानों ने मंडी प्रशासन के पास शिकायत करते हुए बताया था कि, इन तीनों अडत व्यापारियों ने किसानों द्वारा बेचे गए माल पर अग्निम के नाम पर अडत काट लिया. जो कि नियमानुसार गलत है. पश्चात जिला उपनिबंधक द्वारा दिए गए निर्देश पर फसल मंडल के तत्कालीन निरीक्षक के. पी. मकवाने व सहायक सचिव बीएल डोईफोडे ने जांच करते हुए किसानों की शिकायत को सही पाया. जिसके चलते यह स्पष्ट हुआ कि, तीनों अडत व्यापारियों ने किसानों के साथ जालसाजी व धोखाधडी की थी. इस जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने तीनों अडत व्यापारियों के खिलाफ भादंवि की धारा 408, 420 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.