अमरावतीमुख्य समाचार

कैदी की मौत में हत्या का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश का निवासी था भुता चतुरकर

  • गत वर्ष 17 जून को जेल में हुई थी मौत

  • पीएम रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ हत्या का मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत वर्ष जून माह के दौरान स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद एक हत्यारोपी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उस समय जेल प्रशासन द्वारा कैदी के चक्कर आकर गिर जाने की बात कही गई थी. किंतु अब मृतक की पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि, मृतक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. ऐसे में साफ है कि, यह प्राकृतिक मौत का मामला नहीं है. अत: न्यायालय के निर्देश पर फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा इस मामले में दफा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में हत्या के मामले को लेेकर विचाराधीन कैदी के तौर पर रखे गये भूता गोमा चतुरकर (48, मानी, तह. आठनेर, जिला बैतूल, मप्र) की विगत वर्ष 17 जून की रात 9.45 बजे जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद मौत हो गई थी. भूता चतुरकर पर मोर्शी पुलिस थानांतर्गत हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत के तहत सेंट्रल जेल में रखा गया था. इस कैदी को अस्पताल में भरती कराते समय जेल प्रशासन द्वारा बताया गया था कि, 17 जून की रात 8.55 बजे टीवी देखते समय भूता चतुरकर चक्कर खाकर गिर गया था. किंतु मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि, उसके शरीर पर मारपीट के बडे पैमाने पर निशान है. जिससे उसके अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचा. ऐसे में न्यायालय के आदेश पर गत रोज 22 सितंबर को फ्रेजरपुरा थाना पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 यानी हत्या का अपराध दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू की गई है. फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के पीएसआई राजेंद्र लेवटकर द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button