अमरावती/दि.२६– चिखलदरा थाना क्षेत्र में कुंए में पाए गए युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को आज हिरासत में लिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत २३ अगस्त को चिखलदरा थाना क्षेत्र के एकताई गांव के बबलू बेठेकर के खेत के कुएं में बैतुल जिले के रंभा गांव में रहनेवाले दिलीप वरटी नामक युवक का शव मिला था. जिसके बाद पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की मृत्यु मारपीट किए जाने से होने की बात सामने आयी है. जिसके बाद पुलिस ने २५ अगस्त को हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने मृतक के साथ घटना के दिन कौन-कौन साथ में था, इस बारे में पता लगाना शुरू किया. तब पता चला कि एकताई गांव के युवक संतुलाल बेठेकर ने उसके साले संजुलाल तोटे के साथ मिलकर दिलीप वरटी के सीर पर लाठी व पीठ पर जोरदार हमला कर उसकी हत्या कर दी व सबूत मिठाने के लिए दिलीप की लाख रात के समय ही बबलू बेठेकर के खेत के कुंए में फेंक दी. पता चला है कि मृतक दिलीप वरठी ने २२ अगस्त की रात में संतुलाल के घर में जाकर उसकी पत्नी के साथ अश्लिल हरकतें की थीं. जिससे गुस्से में आकर दिलीप की हत्या की गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज हिरासत में लिया. दोनों ने हत्या की बात कबूल की. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के अलावा उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय काले के मार्गदर्शन में थानेदार आकाश शिंदे , एपीआई विनायक लंबे, उपनिरीक्षक शहाजी रुपनर ने की.