अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग पर इंस्टाग्राम पर अश्लिल वीडियो भेजने का मामला

  • आरोपी का अहमदनगर जिले से किया गिरफ्तार

  • ग्रातीण सायबर पुलिस की सफलता

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 13  – एक नाबालिग 17 वर्षीय लडकी के इंस्टाग्राम पर अश्लिल वीडियो पोस्ट करने के बाद लडकी की फोटो रखकर बाद में वीडियो डिलीट करने के लिए दबाव बनाया. इसपर ग्रामीण सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को अहमदनगर जिले के बेलापुर गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पार्थ अनिल लोखंडे (18, बेलापुर, तहसील श्रीरामपुर, जिला अहमदनगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. अदालत ने उसे 20 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. ग्रामीण सायबर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को पीडित 17 वर्षीय युवती ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसके इंस्टाग्राम पर अश्लिल वीडियो डालने के बाद फोटो रखा. इसके बाद वह वीडियो डिलिट करने के लिए दबाव बनाया. इसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 354 अ, 500, 501, सहधारा 12, 16, पोस्को एक्ट, 67 ए, 66सी, सूचना तकनिकी ज्ञान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की तहकीकात पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन. अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में सायबर सेल ग्रामीण सेल पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी, पुलिस उपनिरीक्षक विरेंद्र चौबे, वसंत कुरई, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद खूजे, काँस्टेबल संतोष कविटकर, संतोश मिश्रा, सिध्दार्थ इंगले, सागर धापड, विकास अंजीकर, सरिता चौधरी ने कर अश्लिल वीडियो भेजने वाले आरोपी पार्थ लोखंडे को अहमदनगर जिले के बेलापुर गांव से गिरफ्तार कर अमरावती लाया. स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने आरोपी को 20 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.

Related Articles

Back to top button