सरपंच पर चोरी का और डॉक्टर पर एट्रॉसिटी का मामला दर्ज
यवतमाल /दि.28- एक डॉक्टर के घर पर जाकर मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन चुराने के आरोप को लेकर गांव के सरपंच सहित उसके भाई पर चोरी का मामला दर्ज हुआ है. वहीं सरपंच द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जातिवाचक गालिगलौज करने को लेकर एट्रॉसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पलसकुंड उमरविहिर गट ग्रामपंचायत के सरपंच वनिश घोसले द्बारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक वे विगत 24 अगस्त को देर रात तक ग्रामपंचायत में कुछ कर्मचारियों के साथ बैठे थे, तो डॉ. मनोरंजन विश्वास ने वहां पहुंचकर अपने मोबाइल से वीडियो शूटींग करनी शुरु की. जिसे लेकर रोके जाने पर डॉ. विश्वास ने सरपंच घोसले को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
वहीं डॉ. विश्वास ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, सरपंच वनिश घोसले और उनके भाई गणेश घोसले ने डॉ. विश्वास के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके गले से सोने की चेन लूट ली.