पति की मृत्यु मामले में पत्नी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
मारपीट में हुई थी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, खामगांव की घटना
बुलढाणा /दि.17- करीब 8 दिन पहले मारपीट की घटना में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी. जिसके बारे में पूरी जानकारी रहने के बावजूद मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी थी. जिसके चलते मृतक की पत्नी सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ शेगांव शहर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया है. साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक संप्रदाय नगर (रोकडिया नगर) परिसर में रहने वाले लक्ष्मण वासुदेव मानकर (55) को विगत 8 मई को बुरी तरह घायल अवस्था में शेगांव के सईबाई मोटे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लक्ष्मण मानकर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उस समय अस्पताल को जानकारी देते समय मृतक की पत्नी नलीनी मानकर (50) ने बताया था कि, उसका पति वाहन से गिरकर घायल हो गया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, लक्ष्मण मानकर के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. जिसके बाद की गई जांच में यह जानकारी सामने आयी कि, लक्ष्मण मानकर अपनी पत्नी नलीनी को शारीरिक व मानसिक तौर पर काफी प्रताडित किया करता था. जिसकी जानकारी मिलने पर नलीनी का भाई गोपाल उर्फ नारायण उकर्डावाघ (50) अपने मित्र बालकृष्ण रामकृष्ण वांडे (55) के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा और इस बारे में लक्ष्मण मानकर से सवाल जवाब किये. इसी दौरान हुए झगडे में दोनों दोस्तों ने लक्ष्मण मानकर की लाठी से जमकर पीटाई की. इस समय हाथ, पांव व सिर पर लाठी के भरपूर वार लगने की वजह से लक्ष्मण मानकर बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वहां पर लक्ष्मण मानकर के गाडी से नीचे गिर जाने की झूठी जानकारी दी गई. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित अन्य दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया.