अमरावतीमुख्य समाचार

युवक को आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज

अमरावती /दि.9- बडनेरा पुलिस थानांतर्गत परलाम गांव में रहने वाले सचिन घोंगडे नामक युवक ने 30 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. जिसे लेकर दी गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने परलाम गांव के ही नितिन यादवराव अढाउ (48) व अनिल यादवराव अढाउ (50) के खिलाफ भादंवि की धारा 306 व 34 के तहत आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में सुधीर सुधाकरराव घोंगडे (42) द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया कि, सचिन घोंगडे का अपने पडोस में ही रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2012 से प्रेम संबंध चल रहा था तथा दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे. जिसके लिए दोनों परिवारों के बीच रजामंदी भी थी. लेकिन सचिन के बगल में ही रहने वाले उक्त युवती के चाचा नितिन अढाउ ने अपने घर का निर्माणकार्य रहते समय अढाउ परिवार के आने-जाने के रास्ते पर शौचालय का पाइप डाल दिया. जिसकी वजह से दोनों परिवारों के बीच शाब्दीक विवाद हुआ. पश्चात नितिन अढाउ व अनिल अढाउ ने उक्त युवती के माता-पिता पर दबाव बनाते हुए उक्त युवती का सचिन घोंगडे के साथ रिश्ता तोड देने तथा उक्त युवती का विवाह 31 दिसंबर को किसी अन्य युवक के साथ करवाने का दबाव बनाया. जिसकी जानकारी मिलने पर सचिन घोंगडे हताश हो गया और उसने 30 दिसंबर को ही आत्महत्या कर ली. इस शिकायत में सचिन के आत्महत्या के लिए अनिल अढाउ व नितिन अढाउ को जिम्मेदार बताया गया है.

Back to top button