-
विदर्भ एक्सप्रेस के जरिये मुंंबई भेजा जाना था पैसा
-
रेल्वे सुरक्षा बल ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अकोला/प्रतिनिधि दि.19 – गत रोज अकोला रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा सुनियोजीत ढंग से जाल बिछाते हुए मुंबई की ओर जा रही गाडी संख्या 02106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस में सवार होने जा रहे एक व्यक्ति के पास से 43 लाख 300 रूपये की नकद रकम बरामद की गई है. हिरासत में लिये गये आरोपी का नाम मनोज हरीराम शर्मा (22, शास्त्री नगर, सरकारी दूध डेअरी के पास निवासी) बताया गया है.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद मनोज शर्मा ने बताया कि, स्टेशन रोड स्थित द पपी शॉप नामक प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा उसे काले रंग का यह बैग विदर्भ एक्सप्रेस में कोच नंबर बी-4 के दरवाजे पर खडे रहनेवाले तथा हाथ से इशारा करनेवाले व्यक्ति के सुपुर्द करना था. किंतु इससे पहले ही प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा उसे पकड लिया गया. इस युवक द्वारा इस बात की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई कि, इतनी बडी रकम किस मकसद से रेल्वे के जरिये भेजी जा रही थी. साथ ही रकम अथवा रकम के मालिक के बारे में भी वह कोई सबूत या दस्तावेज नहीं दे पाया. जिसके चलते अकोला रेल्वे सुरक्षा बल के निरीक्षक विशेष नागर सहित आरक्षक आर. अंभोरे व लक्ष्मीनारायण सहित विशेष खुफिया शाखा की टीम ने जीआरपी/एके को बुलाकर पंचनामा करवाया तथा आरोपी को रकम सहित जीआरपी के सुपुर्द किया गया.