कैट की रिपोर्ट, 9.6 लाख करोड़ मार्केट में
70 लाख शादियां, 13 लाख करोड़ का बिजनेस
* 20 प्रतिशत डेस्टिनेशन वेडिंग
छत्रपति संभाजीनगर/दि.15-विवाह का मौजूदा सीजन पूर्ण होने की ओर है. पखवाड़ेभर में सावन महीना आरंभ होने वाला है. ऐसे में जनवरी से जून दौरान लगभग 50 विवाह तिथियों पर देश में 70 लाख विवाह संपन्न होने की जानकारी दी गई. जिसमें 13 लाख करोड़ का कारोबार हुआ. इसमें से 80 प्रतिशत से अधिक रकम मार्केट में आयी. यह जानकारी केेेेेेन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रिपोर्ट में दी गई. महाराष्ट्र उपाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि 80 प्रतिशत का अर्थ मोटे तौर पर 9.6 लाख करोड़ मार्केट में आये है, जिससे लिक्विडीटी बहुत शानदार बनी रही.
कैट का अहवाल कहता है कि एक विवाह समारोह में मंगल कार्यालय, निमंत्रण पत्रिका, कपड़ा, कैटरिंग, फोटोग्राफर, ट्रैवल एजंसी, घोड़ा पालक ऐसे लगभग 450 से 475 लोगों को काम अर्थात रोजगार मिलता है. विवाह इंडस्ट्री से करोड़ों लोगों को अस्थाई रोजगार मिला.
* 20 प्रतिशत डेस्टीनेशन वेडिंग
अहवाल में बताया गया कि 70 लाख में से आधे विवाह प्रसंग गांव-देहात में हुए. इसी प्रकार 20 प्रतिशत विवाह डेस्टीनेशन रहे. जिसमें चुनिंदा लोगों को आमंत्रित करना और भरपूर खर्च करने का ट्रेंड होता है. दो फीसद शादियां विदेशों में हुई. वीसा नहीं मिलने से भी वर-वधू ने विदेश में विवाह कर लिये.
विवाह की संख्या खर्च (प्रत्येक)
10 लाख 3 लाख
10 लाख 5 लाख
15 लाख 10 लाख
10 लाख 15 लाख
10 लाख 25 लाख
10 लाख 35 लाख
3 लाख 50 लाख
2 लाख 1 करोड़
—