अमरावतीमुख्य समाचार

डकैती व सेंधमारी के आरोपी को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने डकैती व सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चांदूर रेलवे तहसील के थुगांव निवासी विलास मधुकर मोखले को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्तूबर को कुर्‍हा पुलिस थाने में धारा 395 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने अपराध शाखा टीम को मामले की जांच करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम मामले की जांच कर रही थी. इस समय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को पता चला कि, 10 वर्षों से डकैती व घरों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार आरोपी कारला रोडपर खडा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 10 वर्षों से फरार डकैत को हिरासत में लिया. फरार आरोपी विलास मोकले पर नांदगांव खंडेश्वर थाने में धारा 457, 380, चिखलदरा थाने में 395, 341, 427 व दत्तापुर पुलिस थाने में 457, 380 के अलावा गाडगे नगर थाने में अपराध दर्ज था. बीते 10 वर्षों से वह अपनी पहचान छिपाकर मध्यप्रदेश में रह रहा था. आरोपी को पकडकर अगली कार्रवाई के लिए नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, तसलीम शेख, संतोष मुंदाने, मुलचंद भांबुरकर, रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, गजानन दाभणे, सचिन मिश्रा, उमेश वाक्पांजर, आदि ने की.

 

Back to top button