अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले आरोपी को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा टीम की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – ट्रैक्टर ट्रॉली चुराकर ले जाने वाले आरोपी को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने मंगरुल चव्हाला क्षेत्र से हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में विगत 26 अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली चुरा ली थी. जिसकी शिकायत लोणी पुलिस थाने में दर्ज करायी गई थी. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा की टीम अपराधियो को ढूंढने के लिए लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय ग्रामीण पुलिस विभाग को उपनिरीक्षक शेख तसलीम को खबर मिली की लोणी थाना परिसर से चोरी गया ट्रैक्टर मंगरुल चव्हाला में रहनेवाले सलीम अ. मजीद ने अपने साथी के साथ मिलकर चुराया है और यह ट्रैक्टर ट्रॉली कोई पहचाने ना इसलिए ट्रॉली का रंग बदलकर वह धामणगांव रेल्वे के भागचंद नगर में खुली जगह पर रखा है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने मंगरुल चव्हाला गांव जाकर सलीम अ. मजीद को कब्जे में लिया उससे पूछताछ करने पर पहले तो उसने टाल मटोल जवाब दिया. लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो सलीम अ. मजीद ने अपने साथी के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली कुल 2 लाख 85 हजार रुपयों का माल जब्त कर आरोपी को लोणी पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, लोणी पुलिस थाने के एपीआई कुलवंत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीएसआय तसलीम शेख, एपीआई मूलचंद भांबुरकर, चंद्रशेखर खंडारे, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, उमेश वाकपांजर, सायबर सेल के रितेश वानखडे, सरिता चौधरी, नितिन कलसकर, लोणी थाने के पीएसआय ज्ञानेश्वर सदने, पुलिसकर्मी उमेश धंदर, पुलिस कर्मी वाजीद शेख, चालक सलीम ने की.

Related Articles

Back to top button