अमरावतीमुख्य समाचार

1500 रुपए की रिश्वत लेते पकडा

एसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.13 – एसीबी के दल ने महिला व बाल सहाय्यता कक्ष में मानधन तत्वों पर काम करने वाले समुपदेशक उज्वल चौधरी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मणवाडा थडी में रहने वाले शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. यह विवाद मोर्शी के महिला समुपदेशन केंद्र तक पहुंंच गया था. उनको समझाकर समझौता किया गया. इस समय कुछ दस्तावेज व नोटरी भी की गई. तब शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के हस्ताक्षर लिये गए. शिकायतकर्ता को इन सभी दस्तावेजों की झेरॉक्स प्रतियां व नोटरी की आवश्यकता थी. यह देने के लिए महिला व बाल सहाय्यता कक्ष के समुपदेशक उज्वल चौधरी ने 1500 रुपयों की रिश्वत मांगी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही जांच पडताल करने के बाद गुरुवार को एसीबी के दल ने मोर्शी के महिला व बालसहाय्यता कक्ष परिसर में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 1500 रुपयों की रिश्वत लेते हुए समुपदेशक को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, उप अधिक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिप्ती जोशी, एनपीसी युवराज राठोड, पीसी निलेश महिंगे, सतीश किटुकले ने की.

Related Articles

Back to top button