अमरावतीमुख्य समाचार

मारडा में डकैती को अंजाम देनेवाले डकैतों को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.९-कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले मारडा गांव में नीलेश साव के घर में डकैती को अंजाम देनेवाले तीन डकैतों को ग्रामीण अपराध शाखा टीम ने शनिवार को हिरासत में लिया. आरोपियों में तिवसा निवासी आतिश भोसले, कालाघोटा निवासी अंकुश चव्हाण और शिलीपसिंग पवार का समावेश है. जबकि ६ डकैत अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि डकैतों ने गत ४ अक्टूबर को मारडा में रहनेवाले नीलेश साव के घर का पिछले हिस्से का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर घर की आलमारी से ४०३ ग्राम सोने के आभूषण, ८०० ग्राम चांदी सहित १३ लाख ८९ हजार ५०० रुपयों के माल पर हाथ साफ किया था. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने बडी चालाकी से तीन डकैतों को हिरासत में लिया. तीनों डकैतों ने साव के घर में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में ग्रामीण अपराध शाखा के एपीआई गोपाल उपाध्याय, आशीष चौधरी, मंगेश भोयर, सूरज सुसतकर, तसलीम शेख, मूलचंद भांबुरकर, संतोष मुंदाने, अनिल वासनिक, त्र्यंबक मनोहरे, अक्षय हरणे, दीपक उईके, प्रशांत ढोके, दीपक सोनोलेकर, सुनील महात्मे, प्रमोद खर्चे, रविंद्र बावणे, सचिन मिश्रा, पुरुषोत्तम यादव, बलवंत दाभणे, शकील चव्हाण, युवराज मानमोठे, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, उमेश वाकपांजर, दिनेश कनोजिया, प्रवीण अंबाडकर, पंकज फाटे, स्वपनिल तंवर, नीलेश डांगोरे आदि ने की.

Related Articles

Back to top button