अमरावतीमुख्य समाचार

सत्र न्यायालय के अधिकारी के घर में डकैती करनेवाले डकैतों को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.२ -मोर्शी के सत्र न्यायालय के अधिकारी के घर पर डकैती डालनेवाले पांच डकैतों को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने हिरासत में लिया है. पांचों डकैत बाहरी जिले के है.
मिली जानकारी के अनुसार २० सितंबर को मोर्शी के सत्र न्यायालय के एक अधिकारी के घर पर अज्ञात डकैतों ने डाका डाला था. डकैतों ने घर के दरवाजे को तोडकर भीतर प्रवेश कर पूरे परिवार को हथियारों की नोंक पर रखते हुए सोने चांदी, नगद व अन्य सामग्री लूट ली थीं. जिसके बाद मोर्शी पुलिस ने धारा ३९५,३९२,३९४,४५१,५०६,३४ के तहत अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने के निर्देश ग्रामीण अपराध शाखा टीम को दिए. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने पहले शिकायतकर्ता से मिलकर घटनाक्रम को समझा. इसके बाद परिवार के सदस्यों की बातों पर आरोपियों का स्केच तैयार किया. इस आधार पर मोर्शी शहर के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया. इस समय बोलेरो पिकअप वाहन का उपयोग किए जाने की बात सामने आयी. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को पता चला कि वर्धा जिले के आष्टी तहसील में आनेवाले धाडी निवासी सुनील भादा ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद आरोपी सुनील भादा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. सुनील भादा ने बताया कि उसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने आष्टी तहसील के दुर्गवाडा निवासी अक्षण ठाकरे, धाडी निवासी भीमराव निकोसे, जामगांव निवासी गणेश धुर्वे और धाडी निवासी नीतेश डबाले को हिरासत में लिया. डकैतों के पास से नगदी, सोने, अपराध में उपयोग में लाए गए हथियार, बोलेरो पीकअप वाहन व एक दुपहिया सहित ५ लाख ८३ हजार ८०० रुपयों का माल बरामद किया. इसके अलावा बेनोडा पुलिस थाने व ठाणे पुलिस थाने में दर्ज किए गए अपराधों का भी पर्दाफाश किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई सूरज सुसतकर, आशीष चौधरी, तसलीम शेख व अपराध शाखा टीम के कर्मचारियों ने की.

Related Articles

Back to top button