अमरावतीमुख्य समाचार

खेत से मोटरपंप व बैटरी चोरों के गिरोह को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – ग्रामीण क्षेत्र में हो रही कृषि सामग्री की चोरी की वारदातों को देखते हुए स्थानीय अपराध शाखा के दल ने आज मोर्शी थाना क्षेत्र में मोटरपंप व बैटरी चोर के गिरोह को पकडा. पुलिस ने इन आरोपियों को हिरासत में लेकर मोर्शी पुलिस के हवाले किया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में बढ रही चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक ने अपराध शाखा की टीम को कार्रवाई के आदेश दिये. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने ग्रामीण इलाकों में अपने अलग अलग टीमों के माध्यम से जांच पडताल आरंभ की है. ग्रामीण अपराध शाखा की एक टीम मोर्शी थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. उस समय अपराध शाखा टीम को गुप्त सूचना मिली कि हाल ही में एक ट्रक की बैटरी चोरी गई थी और वह बैटरी चोर उमेश आहाके, दिनेश झिंगडे उर्फ दबंग व दुर्गवाडा निवासी गौरव खोडे ने चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने उमेश आहाके व गौरव खोडे को हिरासत में लिया. पहले दोनों ने टालमटोल जवाब दिये, लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो दोनोें ने चोरी की बात कबुल की. दोनों ने अपने अन्य साथियों के चोरी करने की बात कबुल करते हुए कहा कि चोरी का माल उन्होंने मोर्शी के भंगारवाला सै.रियाज सै.नूर को बेचा है. जिसके बाद सै रियाज सै नूर को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद तीनों आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व पीएसआई सूरज सुसतकर, पुलिस कर्मी दिपक उईके, दिपक सोनालेकर, युवराज मानमोटे, अमित वानखडे, चेतन दुबे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगारे, सागर धापड, सरिता चौधरी, चालक नितीन कलमकर ने की.

Related Articles

Back to top button